भारत मे कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल बैठक

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामले बढ़ते ही केंद्र सरकार भी एक्टिव हो गई है। केंद्र सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पीएम मोदी भी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इसी बीच कोरोना को लेकर आज हाई लेवल बैठक बुलाई गई है। पीएम मोदी ने आज दोपहर साढ़े चार बजे हाई लेवल बैठक बुलाई है। बैठक में कोविड से संबंधित स्थिति और इससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। गौरतलब है कि देश में बीते २४ घंटे में कोरोना वायरस के ११३४ नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर अब ७०२६ हो गए हैं। इस अवधि में पांच लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। दिल्ली छत्तीसगढ़ गुजरात महाराष्ट्र और केरल में एक-एक शख्स की मौत हुई है। केरल में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के १७२ मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि तिरूवनंतपुरम और एर्नाकुलम में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। एक्टिव केस बढ़कर अब १०२६ हो गए हैं जिनमें से १११ मरीजों का इलाज चल रहा है। सभी जिलों को अलर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना के मामलों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना समीक्षा की जा रही है। देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी जारी है। भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन की २२०.६४ करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी है। १०२.७३ करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है। इसके अलावा ९५.१९ करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है। साथ ही २२.७१ करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी दी जा चुकी है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *