भारत में अगले 5 साल के अंदर 40 बिलियन डॉलर करेगा निवेश

ब्लैकस्टोन ग्रुप के 5 कंपनियों के CEO से मिल चुके हैं PM

वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं। पहले इवेंट में मोदी अमेरिका की टॉप कंपनियों के CEOs से मुलाकात कर रहे हैं। वे अब तक 5 कंपनियों के CEO से मिल चुके हैं। मोदी हर एक CEO को 15 मिनट का समय दे रहे हैं। पीएम मोदी ने ब्लैकस्टोन ग्रुप के CEO स्टीफन ए श्वार्जमैन से मुलाकात की। यह प्रधानमंत्री से मिलने वाले पांचवे CEO थे। यह कंपनी न्यूयॉर्क बेस्ड अमेरिकन अल्टरनेटिव इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी है।मुलाकात के बाद श्वार्जमैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करके बहुत खुशी हुई। मैंने उन्हें बताया कि ब्लैकस्टोन ग्रुप भारत में अब तक 60 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश कर चुका है। आने वाले 5 सालों में समूह 40 बिलियन डॉलर का और निवेश करने वाला है।
जनरल एटॉमिक के CEO से मिलकर प्रीडेटर ड्रोन में रुचि दिखाई
मोदी ने जनरल एटॉमिक कंपनी के CEO विवेक लाल से मुलाकात की। यह चौथे CEO हैं, जिनसे मोदी मिले। दोनों के बीच ग्लोबल कॉर्पोरेशन और भारत में डिफेंस प्रोडक्शन को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। मोदी ने लाल से प्रीडेटर ड्रोन टेक्नोलॉजी पर मिलकर काम करने को लेकर भी बात की।
इस ड्रोन की खासियत
प्रीडेटर ड्रोन 50 हजार फीट की ऊंचाई पर लगातार 27 घंटे उड़ान भर सकता है। इसमें हवा से जमीन पर मार करने वाली लेजर और सेंसर गाइडेड बम ले जाने वाली क्षमता से लैस होता है।
जनरल एटॉमिक महत्वपूर्ण डिफेंस कंपनी
यह एटॉमिक रिसर्च और डेवलपमेंट पर फोकस करने वाली अमेरिकन डिफेंस और एनर्जी कंपनी है। पिछले साल ही लाल ने इस कंपनी के CEO का पद संभाला है। लाल का नाम दुनिया के जाने-माने वैज्ञानिकों में शामिल है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *