केशोरायपाटन(बूंदी)।राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा बूंदी के कापरेन के पास बालापुरा चौराहे पर शाम करीब सवा छह बजे पूरी हुई। आज केशोरायपाटन के गुडली चौराहे से सुबह यात्रा शुरू हुई थी, जिसमें कुल 23.50 किलोमीटर का सफर तय किया गया।उधर, राहुल गांधी ने केशोरायपाटन के पास बच्चों से मुलाकात की। एक बच्ची से राहुल ने परिवार, पढ़ाई, माता-पिता के बारे में पूछा। पिता के बारे में जिक्र आते ही बच्ची फूट-फूट कर रोने लगी। इस बच्ची के पिता का निधन हो चुका है। राहुल गांधी ने बच्ची को हौसले से काम लेने को कहा। हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया। राहुल ने सीएम अशोक गहलोत से बच्ची का ध्यान रखने और मदद को कहा है।राहुल गांधी रविवार को सुखविंद्र सिंह सुक्खू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने शिमला जाएंगे। कल दोपहर 1.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह है। कल की भारत जोड़ों यात्रा का कार्यक्रम नए सिरे से तैयार हो रहा है।इधर, बेरोजगार युवाओं ने भर्ती घोटाले रोकने का बैनर लहराया। शनिवार शाम करीब 5 बजे टी ब्रेक के लिए राहुल गांधी रुके थे। करीब साढ़े पांच बजे यहां से आगे बढ़े ही थे कि बूंदी के कापरेन में युवाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। छतों पर खड़े युवा हाथ में बैनर लिए हुए थे। बैनर पर भर्ती घोटाले रोकने, कार्तिक भील को न्याय देने और कांकरी डूंगरी मामले में आदिवासियों पर दर्ज केस वापस लेने की मांगें लिखी हुई थीं।बूंदी के कापरेन में बेरोजगार युवाओं ने कुछ इस तरह राहुल गांधी को बैनर दिखाकर नारेबाजी की। उन्होंने भर्ती घोटाले रोकने, कार्तिक भील को न्याय देने और कांकरी डूंगरी मामले में आदिवासियों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग उठाई है।इससे पहले शनिवार को राहुल गांधी ने सफाई कर्मियों से बात की थी। राहुल उनके गले में हाथ डालकर लंबी दूरी तक चले। साढ़े तीन बजे से यात्रा का दूसरा चरण शुरू हुआ था।लंच ब्रेक के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयराम रमेश ने गुजरात चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और MIM पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां वोट कटवा हैं।जहां भी कांग्रेस-भाजपा में सीधा मुकाबला होता है वहां ये दोनों वोट काटने पहुंच जाते हैं। ये दोनों भाजपा की बी टीम हैं। गुजरात में हार के लिए रमेश ने कमजोर पार्टी संगठन को जिम्मेदार बताया।इससे पहले शनिवार को करीब दस किलोमीटर के सफर में अलग-अलग धर्म के गुरु भी राहुल से मिलने पहुंचे। राजस्थान के साथ देश के परिदृश्य को लेकर राहुल ने उनसे बातचीत की।आज की यात्रा में कांग्रेस सीनियर लीडर अधीर रंजन चौधरी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, खेल मंत्री अशाेक चांदना के साथ कई मंत्री और विधायक भी चल रहे थे। वहीं, जिला बनाने की मांग को लेकर पचपदरा विधायक यात्रा में नंगे पैर चलते हुए दिखाई दिए थे।इससे पहले सुबह राहुल रणथंभौर से हेलिकॉप्टर में यात्रा कैंप पहुंचे थे। शुक्रवार को सोनिया गांधी के बर्थडे के कारण राहुल ने यात्रा से ब्रेक लिया था।
Advertisements
Advertisements