भाजयुमो ने किया टीकाकर्मियों और नागरिकों का अभिनंदन
उमरिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के निर्देश एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार 23 मई को सर्वाधिक टीकाकरण दिवस पर मोर्चा की जिला इकाई द्वारा वैक्सीनेशन मे लगे शासकीय कर्मचारियों तथा नागरिकों का अभिनंदन किया गया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र गौतम ने बताया कि आम लोगों मे टीके के प्रति जागरूकता लाने एवं इस कार्य मे योगदान दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय के दोनों टीकाकरण केंद्रों मे टीका कर्मियों एवं हितग्राहियों को चॉकलेट भेंट किया गया। साथ ही सभी उपस्थित जनों से टीकाकरण मे जागरूकता हेतु सहयोग करने का आग्रह किया गया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री गौतम ने बताया कि देश के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार वैक्सीन पूर्णत: सुरक्षित और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली है। देश के युवा साथी जिस तत्परता के साथ इस अभियान मे भाग ले रहे हैं वह निश्चित ही भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के प्रति विश्वसनीयता को प्रकट करता है। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र गौतम, जिला मंत्री अपूर्व जैन, युवा वाहिनी के संयोजक गौरव तिवारी, मण्डल महामंत्री आशुतोष तिवारी, भास्कर गौतम, रितिक गौतम, अभिषेक तिवारी, वृंदावन खंडेलवाल सहित अन्य युवाजन उपस्थित थे।
lorwal 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=dementius.Micro-7-Pro-SP1-64-Bit-Slim-Version-Mackyreddy-From-Retestraknl