भाजपा मंडल नौरोजाबाद मे बूथ विस्तारकों की बैठक संपन्न
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशती वर्ष मे जारी संगठन पर्व के तहत भाजपा के नौरोजाबाद मण्डल मे बूथ विस्तारकों की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक नौरोजाबाद के मंडल विस्तारक एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुमित गौतम के मुख्य अतिथ्यि, अध्य्क्ष योगेश द्विवेदी की अध्यक्षता तथा प्रभारी झाला नरेश की विशेष उपाथिति मे संपन्न हुई। इस अवसर पर बूथ विस्तारक योजना, बूथ के संयोजक, सह संयोजक, पालक, प्रत्येक बूथ के वोटर, सामाजिक संगठनो, मठ, मंदिर के अलावा पार्टी द्वारा आगामी दिनो मे प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार होने वाले कार्यक्रमो पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक मे महामंत्री विनोद सिंह राजपूत, सुशील कोल, मीडिया प्रभारी संदीप तिवारी, विशंम्भर प्रसाद, पुहुप सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे।