भाजपा मंडल चंदिया की बैठक संपन्न
चंदिया/झल्लू कोल। भाजपा मंडल की बैठक स्थानीय बड़े हनुमान जी मंदिर प्रांगण मे वरिष्ठ नेता आशुतोष अग्रवालके मुख्य अतिथि, पंकज तिवारी की अध्यक्षतातथा रामनारायण पयासी के विशिष्ट अतिथ्यि मे आयोजित की गई। बैठक मे मंडल द्वारा आगामी कार्यक्रम 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस प्रत्येक मतदान केंद्र मे मनाने पर विचार करते हुए कार्यक्रम प्रभारी व वक्ता तय किये गये। मंडल अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि स्थापना दिवस के अलावा 14 अप्रैल को सविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। इस अवसर पर सुनील गुप्ता, अखिल अग्रवाल, सोहन कोल, अनुपम चतुर्वेदी, पुष्पेन्द्र सोनी, मंजू कोल, कुंजी लाल यादव, लालू वर्मा, गोविन्द यादव, संजय यादव, मुनाउर खान, स्वप्निल चतुर्वेदी, निलेशराज द्विवेदी, शुभम तिवारी, भोलू शर्मा, अश्वनी साहू, अनिल सोनी, रविशंकर सोनी, शिवम् यादव, रामनिवास साहू, भोला कुशवाहा तथा अन्य कार्यकर्त उपस्थित थे।