शहड़ोल। लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने जिले के 4 निकायों धनपुरी, बकहो, खांड़ और ब्यौहारी के प्रत्यासियो की सूची जारी कर दी। भाजपा ने 50 प्रतिशत से अधिक महिलाओ को मौका दिया है। भाजपा के प्रत्यासियो की लिस्ट जारी होने से कहीं खुशी तो कही गम का माहौल है। वहीं कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान अभी तक नहीं किया है।
शहडोल जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चल रहे घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को धनपुरी नगर पालिका सहित ब्यौहारी, खांड, व बकहो नगर परिषद के लिए पार्षद पद के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। लंबे इंतजार के बाद सोमवार को भाजपा जिला कोर कमेटी में लिए गए निर्णयानुसार नगरपालिका धनपुरी सहित नगर परिषद बकहो, खांड, ब्यौहारी के भाजपा के पार्षद पद के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। इस जारी सूची में 50 प्रतिशत से अधिक महिलाओ को स्थान दिया गया है। पार्टी से टिकट चाहने वाले कई दिग्गजों को स्थान नहीं मिला है। वही अब लोगो के कांग्रेश के प्रत्यासियो के लिस्ट का बेसब्री से इंतजार है। धनपुरी नगर पालिका के लिए भाजपा द्वारा पार्षद पद के जो नाम घोषित किए गए हैं उनमें वार्ड नंबर 1 से श्रीमती रविन्दर कौर छाबडा, वार्ड नंबर 2 से शैलेन्द्र सराफ, वार्ड नंबर 3 से सुरेश कुमार लोधी, वार्ड नंबर 4 से प्रवीण कुमार बडोलिया, वार्ड नंबर 5 से श्रीमती प्रीती राय, वार्ड नंबर 6 से श्रीमती मंदाकिनी वर्मन, वार्ड नंबर 7 से श्रीमती सुशीला यादव, वार्ड नंबर 8 से नर्मदा पटेल, वार्ड नंबर 9 से श्रीमती संगीता सिंह, वार्ड नंबर 10 से श्रीमती रिकी महरा, वार्ड नंबर 11 से श्रीमती धीरू सिंह परिहार, वार्ड नंबर 12 से रोशन पनिका, वार्ड नंबर 13 से श्रीमती वैशाली दहायत, वार्ड नंबर 14 से अशोक कुमार भारती, वार्ड नंबर 15 से श्रीमती पूजा कोल, वार्ड नंबर 16 से तरबेज खान, वार्ड नंबर 17 से अरूण जायसवाल “बबलू”, वार्ड नंबर 18 से राजेश कुमार कश्यप, वार्ड नंबर 19 से श्रीमती चाँद बी, वार्ड नंबर 20 से आनंद, वार्ड नंबर 21 से श्रीमती माधुरी तिवारी, वार्ड नंबर 22 से श्रीमती स्वाती नसीम, वार्ड नंबर 23 से श्रीमती रूकमणी शर्मा, वार्ड नंबर 24 से स्कंद सोनी, वार्ड नंबर 25 से रमेश बैगा, वार्ड नंबर 26 से श्रीमती फोक्की बाई बैगा, वार्ड नंबर 27 से रवि सोनी और वार्ड नंबर 28 से कुमारी रमा माझी का नाम शामिल है।
Advertisements
Advertisements