भाजपा ने किया बूथ समितियों का गठन
बिरसिंहपुर पाली। प्रदेश भाजपा संगठन के आहवान पर चलाये जा रहे बूथ विस्तारक अभियान के तहत ग्रामीण मंडल द्वारा शक्ति केन्द्र चौरी बूथ क्रमाक 220 एवं 221 चिनकी एवं कठई मे बूथ समिति एवं पन्ना प्रभारी का गठन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी अमृतलाल जायसवाल, सह प्रभारी महेश सिंह श्याम, वरिष्ठ नेता राकेश सिंह, लालबादुर, गुलाब प्रजापति, जेपी यादव, विजय यादव, रामनाथ सिंह, कमलेश बैगा, रामलाल सिंह, बुधेलाल सिंह आदि उपस्थित थे।