भाजपा ने किया डॉ. श्यामाप्रदास मुखर्जी को नमन
उमरिया। भाजपा द्वारा डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हे विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर नगर मण्डल द्वारा जिला चिकित्सालय उमरिया के सामने स्थित डाँ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया। कार्यक्रम मे अपने विचार रखते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने देश मे दो प्रधान, दो संविधान दो निशान की पुरजोर मुखालफत करते हुए इसे समाप्त करने की मांग की थी। कालांतर मे बेहद रहस्यमयी तरीके से उनकी मौत हो गई। जो आज भी रहस्य बनी हुई है। कार्यक्रम मे राकेश शर्मा, शंभूलाल खट्टर, जिला उपाध्यक्ष धनुषधारी सिंह चंदेल, ज्ञानेन्द्र सिंह गहरवार, सुजीत सिंह भदौरिया, जिला मंत्री केशव यादव, विनय मिश्रा, राहुल सिंह, दिवाकर सिंह, दीपेन्द्र तिवारी, पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नौरोजाबाद मे दी श्रद्धांजली
भाजपा मंडल नौरोजाबाद मे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस विधायक निवास पर मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ज्ञान सिंह द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र माल्र्यापण किया गया। कार्यक्रम मे विधायक शिवनारायण सिंह, योगेश द्विवेदी, राममिलन यादव, संग्राम सिंह इंद्रपाल सिंह, पुष्पेंद्र गौतम, राजेश यादव, सोना गौतम आदि उपस्थित थे। इसके बाद विधायक एवं कार्यकर्ताओं द्वारा शारदा मंदिर स्टेशन नौरोजाबाद मे वृक्षारोपण किया गया। जिसमे राममिलन यादव, शैलू सिंह, पवन यादव, विनोद सिंह, शुभम मिश्रा आदि ने सहभागिता प्रदान की।