बांधवभूमि, उमरिया
भाजपा नगर मंडल के विस्तारित कार्यसमिति की बैठक गत दिवस स्थानीय मंडल कार्यालय मे पार्टी के जिला महामंत्री एवं मंडल प्रभारी दीपक छतवानी के मुख्य अतिथ्य एवं मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह बघेल की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। जिसमे आगामी कार्यक्रमों की कार्य योजना बनाई गई। सांथ ही शक्ति केंद्रों मे होने वाली बैठक के प्रभारी एवं मंडल मोर्चा के प्रभारी नियुक्त किये गये। मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि बैठक मे प्रत्येक मतदान केंद्र से दो-दो सुघोष युवा कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर उनका प्रशिक्षण कराने, 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती कार्यक्रम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का प्रसारण प्रत्येक मतदान केंद्र मे कराने आदि की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक मे पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक लल्लू सिंह, रामरूप मिश्रा, शिवमंगल सिंह, रामसुजान झारिया, अनिल विश्वकर्मा, गुड्डा जैन, बलवीर सिंह, राजाराम राय, सुरेश चौधरी, शिवप्रकाश द्विवेदी, त्रिलोक सिंह, सुरेश सिंह राठौर, हरि कोल, संतराम यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा ग्रामीण मंडल की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक संपन्न
Advertisements
Advertisements