भाजपा के कुशासन से मुक्ति चाहते लोग

संगठन प्रभारी जगदीश सैनी ने ली कांग्रेस की बैठक, प्रकोष्ठों से भी किया विमर्श
बांधवभूमि, उमरिया
कांग्रेस के नवनियुक्त संगठन प्रभारी जगदीश सैनी ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बूथों का दौरा कर भाजपा की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि चुनाव मे अब मात्र एक वर्ष से भी कम समय रह गया है। ऐसे मे जिले से लेकर बूथ तक की कमेटियों की समीक्षा कर उन्हे गतिशील बनाया जायेगा। श्री सैनी ने गत दिवस जिला, ब्लाक सहित कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों की बैठक ली। उन्होने बताया कि अगले मांह के दूसरे सप्ताह मे सभी ब्लाक, मण्डलम और सेक्टरों की बैठकों का आयोजन उन्ही के मुख्यालयों मे किया जायेगा।
जनता मे आक्रोष व्याप्त :अजय सिंह
बैठक को संबोधित करते हुए मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मनमानी तथा अदूरदर्शी निर्णयों के कारण देश की जनता परेशान है। मंहगाई और बेरोजगारी ने लोगों को चिंता मे डाल दिया है। युवाओं का भविष्य अंधकारमय है। भाजपा की सरकार से लोग अब ऊब चुके हैं, हर व्यक्ति इस कुशासन से मुक्ति चाहता है। ऐसे मे कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है, कि वह जनता के आक्रोष को वोटों मे तब्दील करे ताकि वर्ष -2023 मे एक सर्वहितैषी सरकार प्रदेश मे बन सके।
तैयार हुई आगामी कार्यकर्माे की रूपरेखा
संयुक्त बैठक के उपरांत प्रभारी ने ब्लाकों एवं मोचौ-संगठनो की पृथक-पृथक बैठकें लेकर उनसे विमर्श किया तथा आगामी कार्यक्रमो की रूप-रेख तैयार की। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती यशोदा पटले, त्रिभुवन प्रताप सिंह, रामकिशोर चतुर्वेदी, ओपी द्धिवेदी, ब्लाक अध्यक्ष अमृतलाल यादव, धु्रव सिंह, राजाराम राय, सुरेश सिंह, मनोज सिंह, मुकेश मिश्रा, पुष्पराज सिंह, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू), महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अनिता सिंह, नपा पाली मे नेताप्रतिपक्ष संजीव खण्डेलवाल, रामजी कोल, रवि मिश्रा, ज्ञानप्रकाश पटेल, बाल कांग्रेस के अध्यक्ष देवांश सिंह, राहुल देव सिंह, वासुदेव सिंह उटिया, इंजी.विजय कोल, तिलकराज सिंह, हेमंत बैगा, मनोहर मरावी, बाला सिंह टेकाम, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, मयंक सिंह, रघुनाथ सोनी, निरंजन प्रताप सिंह, राहुल द्विवेदी, यूथ विंग के जिलाध्यक्ष संदीप यादव, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष मिथलेश राय, सतवंत सिंह, गौरीशंकर प्रजापति, ओमप्रकाश सोनी, देवबहादुर सिंह, पीएन राव, राजीव सिंह बघेल, शिशुपाल यादव, खुर्रम शहजादा, उमेश कोल, राजन सिंह, धनीलाल राठौर, दयाराम राय, श्यामकिशोर तिवारी, ताराचंद राजपूत, एरास खान, राहुल सिंह, अयाज खान, अफजल खान, संतोष सिंह ददरौडी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, मो.आजाद, मो.मोबीन, शंकर सिंह, राजेन्द्र महोबिया, रंजीत सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, सोमचंद वर्मा, किशोर सिंह, रेखा सिंह मरावी, उर्मिला यादव, उत्तरा देवी, श्रीमती अंजू सिंह, विजय द्विवेदी, अमरबहादुर सिंह, अशोक पटेल, बेबीबाई, सुदामा प्रसाद मिश्रा, यज्ञनारायण परौहा, रोशनी सिंह, निवेदन सिंह, फूल सिंह परस्ते, राममोल कोल, रामनरेश सिंह, भोला पटेल, विजय सिंह, अमरू कोल, नारायण सिंह, मोहन साहू, शेष प्रताप सिंह, राघवेन्द्र सिंह, दुर्गा गुप्ता, वंशस्वरूप शर्मा, संतोष अग्रवाल, इशरत खान, संजय अग्रवाल, झल्लू कोल, अमित कुमार श्रीवास्तव, गुलाब सिंह, लेखराम सिंह, ध्यान सिंह, नीरज रघुवंशी, धन्नू सिंह, नवीन कठौतिया, अमन द्विवेदी, विन्द्येश्वरी कुशवाहा, सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *