भाजपा की 5वीं सूची के बाद विरोध चरम पर, जबलपुर मे चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ हाथापाई

भाजपा की 5वीं सूची के बाद विरोध चरम पर, जबलपुर मे चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ हाथापाई

बांधवभूमि न्यूज डेस्क

मध्यप्रदेश, जबलपुर

संक्षिप्त
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की 5वीं सूची जारी कर दी है। शनिवार को सूची जारी होने के बाद बीजेपी में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।

विस्तृत
खुद को कैडरबेस पार्टी कहने वाली भाजपा पर भी इस बार बगावत और असंतोष का खतरा मंडरा रहा है। विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के चयन को लेकर टिकटार्थी लगातार मुखर हो कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। जबलपुर के बीजेपी कार्यालय में उस वक्त हंगामा मच गया, जब विरोध प्रदर्शन कर रहे बीजेपी के कार्यकर्ता केन्द्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश बीजेपी के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ झूमाझटकी कर दी। इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने भूपेंद्र यादव के गनर के साथ भी मारपीट करते हुए पिस्टल छीनने की कोशिश की।
बता दें कि बीजेपी की 5वीं सूची जारी होते ही जबलपुर में हंगामा मच गया। जबलपुर उत्तर विधानसभा सीट पर अभिलाष पांडे को टिकट दिए जाने और शरद जैन को टिकट नहीं दिए जाने के विरोध में सैकड़ों बीजेपी प्रत्याशी जमा हो गए। जिस वक्त ये सारा हंगामा हुआ बीजेपी कार्यालय में चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे, जिन्होंने विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की। इस दौरान भूपेंद्र यादव के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने झूमाझटकी की है और उनके गनर के साथ मारपीट भी की है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है

राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने ट्वीट किया
राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तनखा ने बीजेपी में टिकट एलान के बाद मचे इस घमासान को लेकर बीजेपी पर चुटकी ली है। उन्होंने बीजेपी कार्यालय में चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ हुई झूमाझटकी का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, जबलपुर में टिकट बंटवारे से भड़के बीजेपी कार्यकर्ता। यहां ये भी बता दें कि बीजेपी दफ्तर में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *