उमरिया। भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण वर्ग के संबंध मे आवश्यक बैठक पार्टी के जिला कार्यालय मे संपन्न हुई। बैठक मे कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा, व्यवस्था हेतु समिति बनाने, विषयवार वक्ताओं, अतिथि आदि के संबंध मे विचार विमर्श किया गया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने बताया कि पार्टी का जिलास्तरीय प्रशिक्षण वर्ग 5 एवं 6 दिसंबर को लेमन ग्रास रिसोर्ट मे आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण वर्ग मे 16 विषयों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला कार्यसमिति के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री उपस्थित रहेंगे। बैठक मे भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे, प्रशिक्षण वर्ग प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह, व्यवस्था प्रमुख दीपक छतवानी, महामंत्री अर्जुन सिंह सैयाम, सुमित गौतम, विनय मिश्रा, विष्णु भारती, राजेंद्र कोल आदि उपस्थित थे।
भाजपा की बैठक मे प्रशिक्षण वर्ग के आयोजन पर हुआ मंथन
Advertisements
Advertisements