पीएम के 9 वर्ष पूरे होने पर एक महीने तक आयोजित होंगे कार्यक्रम
बांधवभूमि, उमरिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा एक महीने तक जिले मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उक्त आशय की जानकारी पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा एक प्रेसवार्ता मे दी गई है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 30 मई से 30 जून तक महासंपर्क अभियान हेतु कार्यक्रम जारी किया है। सांथ ही उनके द्वारा केन्द्र सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर वेबसाइट 9 इयर्स ऑफ सेवा डॉट बीजेपी डॉट ऑर्गनाइजेशन तथा जनसंपर्क एवं जनता से समर्थन के लिए मिस्ड कॉल नंबर 9090902024 भी लांच किया गया है। एक महीने के दौरान भाजपा प्रदेश की 29 लोकसभा और 230 विधानसभा क्षेत्रों मे रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करेंगी। जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व भारत ने विकास की नई ऊंचाईयों को छुआ है। सड़कों का जाल बिछाया गया है। काशी कॉरिडोर, श्री राम मंदिर निर्माण साथ ही नये 390 विश्वविद्यालय, 7 आईआईएम, 7 आईआईटी, 23 एम्स चिकित्सालय, 9.6 करोड़ माताओं बहनों को उज्जवला योजना का लाभ जैसे कई कीर्तिमान स्थापित किये गये हैं। देश मे प्रतिदिन 37 किलोमीटर की गति से हाईवे का निर्माण हो रहा है। वहीं प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ कदमताल करते हुए हितग्राही मूलक योजनाओं से आम जनता को जोड़कर उनके जीवन स्तर को सुधारने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। आज 20 जून से शुरू हो रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि सभी मिलकर घर-घर केंद्र सरकार की योजनाओं का पत्रक व राज्य सरकार की योजनाओं का फोल्डर आम जनता तक पहुंचायेंगे। इस मौके पर दोनो विधानसभा क्षेत्रों मे पत्रकारवार्ता आयोजित कर कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
भाजपा का महाजन संपर्क अभियान आज से
Advertisements
Advertisements