मदद के लिये लगा रहा था दहाड़, ग्रामीणो की मदद से रैस्क्यू कर को निकाला बाहर
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहड़ोल जिले में वन्यजीवों के घुसने की वारदातें इन दिनों तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसा ही ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के झारोसी गांव में भालू के आने से गांव में हड़कंप मच गया, विचरण कर रहा भालू एक मकाना के आंगन में स्थित कुए में भालू गिर गया ,जिसे ग्रामीणो व वन विभाग ने रैस्क्यू कर भालू को सुरक्षित निकाल कर जंगल की ओर खदेड़ दिया, गांव से भालू के जंगल की ओर जाने की सूचना पाकर ग्रामीणो ने चैन की सांस ली ।
शहडोल। शहड़ोल जिले में वन्यजीवों के घुसने की वारदातें इन दिनों तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसा ही ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के झारोसी गांव में भालू के आने से गांव में हड़कंप मच गया, विचरण कर रहा भालू एक मकाना के आंगन में स्थित कुए में भालू गिर गया ,जिसे ग्रामीणो व वन विभाग ने रैस्क्यू कर भालू को सुरक्षित निकाल कर जंगल की ओर खदेड़ दिया, गांव से भालू के जंगल की ओर जाने की सूचना पाकर ग्रामीणो ने चैन की सांस ली ।
ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के ग्राम झारोसी रिहायशी इलाके में भालू देखा गया है। जिससे इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। भालू गाँव मे विचरण कर रहा भालू एक मकाना के आंगन में स्थित कुए में जा गिरा, और मदद के लिए जोर जोर से दहाड़ने लगा , इस बात की जानकारी लगते ही भालू को देखने के लिए ग्रामीणो का हुजूम इकट्ठा हो गया , ग्रामीणो ने मामले की जानकरी वन विभाव को मौके पर पहुचे वन अमला व ग्रामीणो की मदद से देशी जुगाड़ से रैस्क्यू कर भालू को बाहर निकाल कर जंगल की ओर खदेड़ दिया, गांव से भालू के जंगल की ओर जाने की सूचना पाकर ग्रामीणो ने चैन की सांस ली ।
Advertisements
Advertisements