उमरिया। ग्राम सेमरिया मे धान मिल से पंप चोरी करने के आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के पास से पंप भी बरामद कर लिया गया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही रघुवीर बैगा पिता ददन बैगा 20 वर्ष और गोलू बैगा पिता दुखिया बैगा उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी ग्राम भगड़ा से चोरी गया मोटर पंप एक एचपी कीमती 10000 हजार रुपये जब्त कर लिया गया है। आरोपितों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त कार्रवाई मे निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह मेरावी, प्रआर विनोद प्रजापति, दिलीप गुप्ता, रवि दीवान, जगदीश तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। फरियादी परषोत्तम दास छतवानी निवासी पाली रोड उमरिया ने कुछ दिन पहले रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह और मोहम्मद असलम, ग्राम सेमरिया में धान मील खोल रखे हैं। धान मील के अंदर परिसर मे पानी के लिए बोर कराये हुए है, जिसमे एक एचपी टैक्समो कंपनी की मोटर कीमती 10000 हजार रुपये की लगी हुई थी। 12 जून 22 के शाम 6 बजे मील को बंद करके अपने-अपने घर आ गए थे। 13 जून 22 की सुबह 9 बजे मेरे धान मील पार्टनर मोहम्मद असलम मील गए तो मील का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो बोर में लगी मोटर नही थी, जिसे कोई अज्ञात चोर मोटर चोरी करके ले गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपित के विरुद्ध थाना कोतवाली उमरिया मे प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया था।
बोर से पंप चोरी करने वाले हुऐ गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements