कलेक्टर ने दी चेतावनी, लापरवाही बरती तो की जाएगी कार्रवाई
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव के संज्ञान मे यह बात आई है कि जिले में बड़ी संख्या मे ट्यूबवेल, नलकूप खनन किए जा रहे हैं। पूर्व मे खुले छोड़े गए असफल नलकूप मे गिरकर 01 मासूम बच्चे की जान जा चुकी है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अधीन प्रदत्त शक्तियों को उपयोग मे लाते हुए उमरिया जिले की राजस्व सीमा मे निम्न आदेश जारी किया है। जिलान्तर्गत ट्यूवेल, नलकूप उत्खनन हेतु अधिकृत ठेकेदार उनकी सुरक्षा व्यवस्था हेतु एवं सफल एवं असफल ट्यूवेल, नलकूप उत्खनन की विधिवत बंद कराने हेतु संविदाकार (ठेकेदार) / उत्खननकर्ता जिम्मेदार होंगे। भविष्य मे यदि कोई ऐसी दुर्घटना की स्थिति पायी जाती है संबंधित संविदाकार (ठेकेदार) / उत्खननकर्ता को दोषी मानते हुये उनके विरूद्ध प्रावधानों के अनुरूप दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। इस हेतु प्रत्येक उत्खनकर्ता अपने क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को साप्ताहिक जानकारी उपलब्ध करायेगें कि उनके द्वारा कितने नलकूप खनन किए गए, उनमें से कितने सफल, असफल रहे, समस्त नलकूप खनन के पश्चात् उसे सुरक्षित तरीके से ढंका गया है ताकि कोई दुर्घटनावश उसमें न गिर सकें। निर्देशित किया जाता है कि उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जावे तथा उल्लंघन की दशा मे प्रावधानों के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
पहले और तीसरे सोमवार को होगी जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
उमरिया। अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने बताया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति उमरिया की बैठक का आयोजन नवीन दिशा-निर्देश अनुसार प्रत्येक माह के प्रथम और तृतीय सोमवार को टीएल बैठक के साथ किया जाएगा। बैठक मे सर्व संबंधितों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।