बैरियर मे घुसा ट्रक, वनकर्मी की मौत
बांधवभूमि, उमरिया
बीते मंगलवार की रात जिला मुख्यालय से शाहपुर मार्ग पर स्थित वन विभाग के चेक नाके पर बैठे वन कर्र्मी को एक ट्रक ने कुचल दिया। घटना के बाद कर्मचारी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम नरेंद्र प्रसाद शुक्ल बताया गया है। जानकारी के मुताबिक रोज की तरह नरेन्द्र अपनी ड्यूटी पर था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक बैरियर को तोड़ता हुआ रूम से आ टकराया। जिसकी चपेट मे वन कर्मचारी भी आ गया। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने इस मामले मे आरोपी चाल के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। इस घटना से वन विभाग के कर्मचारियों मे काफी रोष है, उन्होने पुलिस से दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।