बैकलॉग पदों को भरे सरकार
अजाक्स ने सौंपा 10 सूत्रीय ज्ञापन
बांधवभूमि, उमरिया
मप्र अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) ने रविवार को मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा है। संघ के जिलाध्यक्ष प्रीतम कोल ने बताया कि ज्ञापन मे बैकलाग पदों को विशेष भर्ती अभियान चलाकर भरे जाने, पदोन्नति मे आरक्षण, आउट सोर्सिंग भर्ती प्रथा पर तत्काल रोक लगाने, नगरीय निकाय मे सफाई कर्मियों का नियमितीकरण, रोजगार सहायकों का विभाग मे संविलियन कर पूर्ण वेतन देने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने आदि मागों का जिक्र है। इस अवसर पर आजेश चौधरी, जयराम चौधरी, कैलाश परस्ते, नंदकिशोर बैगा, जयभान सिंह, उत्तम सिंह, अभय सिंह, वीरभान सिंह, आलोक प्रजापति, चंद्रभान सिंह, वीके डेहरिया, रमनरेश प्रजापति, धर्मेंद्र सिंह मरावी, आशीष खटीक, पुरूषोत्तम सिंह, आदि मौजूद थे।