नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि बढ़ रही बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण केंद्र सरकार है। राहुल ने रोजगार ने मिलने पर आत्महत्या किए जाने के मुद्दे पर केंद्र पर हमला बोले हुए कहा, बेरोज़गारी के कारण आत्महत्या बढ़ीं और बेरोज़गारी किसके कारण बढ़ी? केंद्र सरकार इस बेरोज़गारी आपातकाल के लिए ज़िम्मेदार है। ट्वीट के अलावा राहुल ने एक आर्टिकल भी शेयर किया है। जिसमें कहा गया है कि साल 2018 से लेकर साल 2020 के बीच बेरोजगारी और कर्ज की वजह से 25,000 से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या कर ली। दरअसल बुधवार को ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा था कि देश में बेरोजगारी के कारण कईं लोगों ने अपनी जान दे दी है। उन्होंने राज्यसभा में कहा कि इन सालों में दिवालिया होने और कर्ज में डूब जाने के कारण अपनी जान दे देने वालों की संख्या में इजाफा देखा गया
बेरोजगारी से बढ़ीं आत्महत्या : राहुल गांधी
Advertisements
Advertisements