बेन बर्नानके, डगलस डायमंड और फिलिप डायबविग को मिला अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार

नई दिल्ली। नोबेल समिति ने अर्थशास्त्र के क्षेत्र में भी नोबेल पुरस्कार का ऐलान किया हैं। इसके तहत बेन एस बर्नानके, डगलस डब्ल्यू डायमंड, और फिलिप एच डायबविग, के नाम का ऐलान हुआ। इन तीनों अर्थशास्त्रियों को संयुक्त रूप से इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। इन तीनों को यह दुनिया का सबसे सम्मानित पुरस्कार से नवाजा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक समिति ने कहा है कि तीनों पुरस्कार विजेताओं ने खास तौर पर वित्तीय संकट के दौरान अर्थव्यवस्था में बैंकों की भूमिका के बारे में हमारी समझ में काफी सुधार किया। उनके द्वारा की गई रिसर्च में एक अहम जानकारी यह है कि बैंकों का पतन से बचना क्यों जरूरी है। बता दें कि अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार का पहला विजेता साल 1969 में चुना गया था। साल 2021 में अर्थशास्त्र का नोबेल डेविड कार्ड और जोशुआ एंग्रिस्ट और गुइडो इंबेन्स को दिया गया था। डेविड कार्ड को यह पुरस्कार उनके शोध ‘न्यूनतम मजदूरी, आप्रवासन और शिक्षा कैसे श्रम बाजार को प्रभावित करते हैं’ के लिए मिला था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *