बेतहाशा महंगाई को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

शहडोल। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह के मार्गदर्शन एवं ब्लॉक सोहागपुर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश सोंधिया नेतृत्व में बेतहाशा महंगाई को लेकर कांग्रेस जनों द्वारा पेट्रोल पंप के सामने धरना देकर विरोध जताया गया।
संभागीय मुख्यालय के चौपाटी के सामने स्थित पेट्रोल पंप के सामने आज दोपहर कांग्रेस जनों द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर विरोध जताया गया।
इस संबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री आजाद बहादुर सिंह ने बताया है की देश में लगातार महंगाई चरम पर है। पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दाम रोजाना बढ़ रहे हैं। आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। आसमान छूती महंगाई को लेकर प्रदेश की जनता लगातार प्रताड़ित हो रही है। पूरे देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल डीजल मध्यप्रदेश में बेचा जा रहा है। सरेआम लूट मची है। आम आदमी की दिक्कतों से सरकार को कोई लेना-देना नहीं रह गया है। जिसे लेकर कांग्रेस लगातार विरोध जताती रही है,और इस मामले को लेकर कांग्रेस जन खुलकर सड़क पर उतर कर अपना विरोध जता रहे हैं। कांग्रेश की मांग है कि सरकार तत्काल पेट्रोल डीजल के दामों को घटाएं रसोई गैस के बढ़े दामों को शीघ्र कम करें।
 देश में बढ़ रही महंगाई को काबू करें लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पेट्रोल डीजल में लगाए गए वैट टैक्स को हटाए। वही इस अवसर पर प्रमुख रुप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह, महासचिव नीरज द्विवेदी, सोहागपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश सोंधिया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हुसैन अली, महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी शिव शंकर शुक्ला,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश यादव, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम गौतम, आईटी सेल कार्यवाहक अध्यक्ष अतुल , तिवारी, आईटी सेल कार्यवाहक अध्यक्ष वसीम खान ,  महिला कांग्रेस प्रदेश महामंत्री संध्या सिंह, गोविंद साहू विनोद सिंह , विवेक तिवारी, हरिशंकर तिवारी, पूर्व पार्षद पुष्पराज सिंह, दीपक अजय आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *