बेटियों को दें सहयोग और प्रोत्साहन

आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह ने समाज और अभिभावकों का किया आह्वान
उमरिया। देश की महिलाओ ने हर क्षेत्र मे अपनी प्रतिभा का डंका बजा कर यह साबित किया है कि वे किसी से भी कमतर नहीं हैं। विज्ञान, इनजीनियरिंग , चिकित्सा, पुलिस हो या फिर सेना। हर विधा में बेटियों ने अपनी क्षमता साबित की है।अब तो वे फाईटर विमान भी उडा रही है। समाज और अभिभावक बेटियों को न सिर्फ सहयोग बल्कि प्रोत्साहन भी दें, ताकि वे निर्बाध रूप से आगे बढ़ सकें। उक्त आशय के विचार आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कल अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सामुदायिक भवन उमरिया मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए।
सरकार ने की महिलाओं की फिक्र
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि समाज मे बेटियों की संख्या लगातार कम होती जा रही थी।इसे देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महत्वाकांक्षी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान प्रारंभ किया। सरकार ने बेटियों के जन्म पर लाडली लक्ष्मी योजना, शिक्षा की निशुल्क व्यवस्था, गांव की बेटी योजना, ऊषा किरण योजना, मुख्यमंत्री कन्या दान योजना, नौकरी एवं स्थाई निकायों के निर्वाचन में आरक्षण की व्यवस्था जैसे कदम उठाए। इसके साथ ही महिलाओ को आत्म निर्भर बनानें हेतु ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से स्व सहायता समूहों का गठन कर उन्हेें घर पर ही काम करने के अवसर दिए जा रहे है। जो महिलाएं स्वरोजगार करना चाहती है उनके लिए मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना संचालित की जा रही है।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, राकेश शर्मा, शंभूलाल खट्टर, प्रदीप सोनी, सुमित गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनमोहन सिंह, राजीव गुप्ता, दिव्या गुप्ता, प्रदीप नारायण मिश्रा सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी, महिलाएं, बेटियां तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
नारियों का सम्मान भारत की परंपरा:कलेक्टर
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि प्राचीन काल से ही हमारे समाज में नारियो की पूजा होती रही है। कहा जाता है कि जहां नारी की पूजा होती है वही देवता निवास करते है। कालांतर में कुछ विकृतियां आई जिन्हें समाज एवं सरकार के सहयोग से दूर किया जा रहा हैं।
कन्याओं का हुआ पूजन
कार्यक्रम को राकेश शर्मा, सहायक संचालक महिला बाल विकास राजीव गुप्ता, महिला एवं बाल विकास अधिकारी मनमोहन सिंह कुशराम ने भी संबोधित किया। संचालन एपीसी सुशील मिश्रा ने किया।
इसके पूर्व मंत्री सुश्री मीना सिंह एवं अन्य अतिथियों ने कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा केक काटकर बेटियों का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर अफरोज फातिमा ने कविता पाठ तथा अंशिका ङ्क्षसह ने गीत प्रस्तुत किया। मंत्री मीना ङ्क्षसह ने अंशिका को उनकी प्रस्तुति पर ५०० रूपये का ईनाम देकर उत्साहवर्धन किया।
हितग्राही हुए लाभान्वित
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मंत्री मीना सिंह ने विभिन्न योजनाओ के हितग्राहियों को लाभान्वित
किया।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *