बेकार नहीं जायेगी किसानो की कुर्बानी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ब्यौहारी मे किया 114 करोड़ की सूक्ष्म सिचाई परियोजना का लोकार्पण
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल, ब्यौहारी
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को शहडोल जिले मे 116 करोड़ की लागत वाली हिरवाह सूक्ष्म परियोजना का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि बड़े जलाशयों के निर्माण से किसानो की जमीन तो अधिग्रहित होती है, पर उन्हे सिंचाई सुविधा का लाभ नही मिल पाता। जिसे ध्यान मे रखते हुए बड़े जलाशयों से सटे ग्रामो मे उदवहन सिंचाई योजनाएं स्थापित कर स्थानीय किसानो के खेतों तक पानी पहुचाने का अभियान चलाया जाएगा। सीएम ने कहा कि किसानो के बलिदान को बेकार नहीं होने दिया जायेगा। उनके खेतो मे पानी पहुचाकर फसल लहलहाने की खुशी उनके परिवार जनों को देने का काम प्रदेश सरकार करेगी।
परियोजना से 7481 हेक्टेयर फसलों की सिचाई
उल्लेखनीय है कि जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बहेरिया मे निर्मित हिरवाह सूक्ष्म सिचाई परियोजना के शुरू होने से यहां 37 ग्रामों की 7481 हेक्टेयर क्षेत्र मे फसलों की सिचाई सुलभ हो सकेगी। कार्यक्रम मे शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, शहडोल के जिला प्रभारी मंत्री राम खेलावन पटेल, विधायक शरद जुगलाल पटेल, कमिश्नर शहडोल राजीव शर्मा, एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर, मुख्य अभियंता बाण सागर ग्राम पंचायत बहेरिया सरपंच रामसिया लखेरा, सहित बड़ी संख्या मे जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित थे।
किसान की खुशहाली पहली प्राथमिकता
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों की खुशहाली सरकार की प्राथमिकता है। शासन ने उनके कल्याणाथ अनेकों कदम उठाये हैं। किसानों को सोसायटी के माध्यम से शून्य प्रतिशत पर ऋ ण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से 6 हजार रुपये एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 4 हजार रुपये सलाना दिए जा रहे है। उन्हे समर्थन मूल्य पर उपार्जन की सुविधा, बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपका भाई अपनी बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना चाहता है। इसके लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है। सभी बहने जो इस योजना के पात्र है, इसके लिये शिविर में जाकर आवेदन फार्म भरें।
सीएम ने किसान से की बातचीत
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम बहेरिया निवासी किसान बलराम यादव से वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से बात की। बातचीत मे उसने कहा कि सिंचाई की सुविधा मिलने से इस क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के जीवन मे खुशहाली आयेगी। सांथ ही मेरी भी ढाई एकड जमीन सिंचित होगी। इस परियोजना के लिये बलराम ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।
तेंदूपत्ता संग्राहकों एवं हितग्राहियों को लाभ का वितरण
ब्यौहारी मे आयेाजित कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सफल सबल शहडोल पुस्तक का विमोचन , विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन, एक जिला-एक उत्पाद अंतर्गत हल्दी प्लेवर श्रीखंड को लांच करने के साथ तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रोत्साहन परिश्रमिक का वितरण किया। एकलव्य, मुद्रा, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिरसा मुंडा स्वरोजगार, टंट्या मामा अर्थिक कल्याण, स्व सहायता समूह, सीसीएल, आयुष्मान, प्रधानमंत्री स्व निधि, प्रधानमंत्री उद्यम क्रांति, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन आदि कार्यक्रम एवं योजनाओं के हितग्राहियों को चेक वितरित किये। इस अवसर पर उन्होने एसईसीएल के सीएसआर मद से आंगनबाड़ी केन्द्र के उन्नयन व एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत हल्दी प्रोसेसिंग की दो यूनिट हेतु चेक प्रदाय किया। अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने पेसा मोबलाइजर, जनसेवा मित्रों से मुलाकात करने अलावा स्थल पर बनाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *