बेंगलुरु। बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय यानी डीआरआई के अधिकारियों ने हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद की। डीआरआई ने शिक्षक के पास से 99 करोड़ रुपये की कीमत की कुल 14 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। डीआरआई को इनपुट मिले थे, जिसके बाद एक टीम बनाई गई और जैसे ही शख्स बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंचा उस 19 अगस्त को हिरासत में ले लिया गया। आरोपी शिक्षक इथोपियन एयरलाइंस अदीस अबाबा से बेंगलुरु पहुंचा था। शख्स ने हेरोइन को काले रंग की एक पन्नी में लिपटाकर छुपाया हुआ था। गिरफ्तार शिक्षक की जांच की गई, तब उसके पास से मिले टिकट के आधार पर उस बेंगलुरु से दिल्ली जाना था और उस हेरोइन की खेप को एक रिसीवर को सौपना था। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी शिक्षक निजी स्कूल में काम करता था, लेकिन कोरोना के दौरान उसकी नौकरी चली गई थी। जब वह ऑनलाइन नौकरी की तलाश कर रहा था तभी उसे इथोपिया में नौकरी करने का मौका मिला। जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक के खिलाफ नारकोटिक ड्रग एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। शख्स को न्यायिक हिरासत में रविवार को बेंगलुरु सेंट्रल जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक तेलंगाना का रहने वाला है।
बेंगलुरू हवाई अड्डे से 99 करोड़ रूपये हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements