बांधवभूमि, उमरिया
भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक संगठन प्रभारी विनोद यादव के मुख्य अतिथत्य एवं अध्यक्ष दिलीप पांडे की अध्यक्षता मे पार्टी कार्यालय मे आयोजित की गई। जिसमे आगामी कार्यक्रमों की योजना तथा सभी दसों मंडलों के मंडल प्रभारी तय किये गये। वहीं सातों मोर्चा – प्रकोष्ठ के प्रभारी बनाये गये। अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने बताया कि कल बुधवार को सभी मंडलों मे एवं 22 दिसंबर को शक्ति केंद्र की बैठक मतदान केंद्र समितियों की उपस्थिति मे संपन्न होगी। इसी तरह आगामी 25 दिसंबर को अटल जी की जयंती सभी मतदान केंद्रों मे सुशासन दिवस के रूप मे मनाई जायेगी। इसी दिन जिले के समस्त मतदान केंद्रों पर प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया जायेगा। बैठक मे विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई तथा कार्यकर्ताओं की सहभागिता और मतदान केंद्र स्तर पर संगठन को सशक्त करने की कार्य योजना बनाई गई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने सभी कार्यक्रमों को जिम्मेदारी के साथ समय पर संपन्न कराने की बात कही। वहीं संगठन प्रभारी ने पदाधिकारियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया एवं सारी बातें भूल कर आने वाले विधानसभा चुनावों मे भाजपा का वोट शेयर को बढ़ाने हेतु निर्देशित किया।
बूथ स्तर पर मनाई जायेगी अटल जी की जयंती
Advertisements
Advertisements