उमरिया। भारतीय जनता पार्टी जिला उमरिया की जिला कार्यसमिति बैठक विनायक टाउन स्थित भाजपा जिला कार्यालय मे जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि आगामी 7 जून को मंडलों पर मंडल कार्यसमिति का आयोजन किया जाएगा एवं 10 जून को मतदान केंद्र स्तर पर बूथों पर बैठकों का आयोजन किया जाएगा। मंडलों की बैठक पर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठकों मे केंद्र सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल की पूर्णता पर आयोजित होने वाले रचनात्मक कार्यक्रमों पर विस्तृत से चर्चा की जाएगी। आने वाली 30 जून को सभी कार्यकर्ता आचार संहिता का पालन करते हुए योग दिवस मनाएंगे। 23 जून को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस का कार्यक्रम मतदान केंद्र स्तर पर आयोजित होगा। इन सभी संगठनात्मक विषयों से जिला अध्यक्ष ने समस्त कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। वरिष्ठ नेता मिथिलेश पयासी ने चुनावों मे सामंजस्य स्थापित करते हुए भाजपा के प्रत्याशियों को विजय श्री दिलाने की बात कही। पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बैठक मे सुश्री ज्ञानवती सिंह, अरुण चतुर्वेदी, सुमित गौतम, इंद्रपाल सिंह, धनुषधारी सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, उषा कोल, दीपक छतवानी, अर्जुन सिंह सैयाम, अमित सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बूथ लेबल तक होगी भाजपा कार्यसमिति की बैठकें
Advertisements
Advertisements