बूंदी/खंडार। राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के आठवें दिन राहुल गांधी ने केंद्र की अग्निवीर योजना पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों को सेना से चार साल बाद जूता मारकर निकाल देंगे। सवाई माधोपुर के कुस्तला में आयोजित नुक्कड़ सभा में राहुल ने कहा कि भाजपा पूछती है कि भारत जोड़ने निकले हैं, टूटा क्या है, करोड़ों युवाओं के सपने टूटे हैं।उन्होंने कहा कि देश के लिए मर मिटने वाले जवान को चार साल सेना में रखेंगे, काम कराएंगे और फिर निकाल देंगे। चार साल बाद फौज से निकाले युवा को कैसे रोजगार मिलेगा।राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यह किया ,वह किया, यह बातें सब ठीक हैं। जो किया है वह इतना जरूरी नहीं है , जो करने जा रहे हो वह और भी ज्यादा जरूरी है । उन्होंने कहा कि- मैने गहलोतजी से दो तीन चीजें करने को कह दी हैं, बताऊंगा नहीं।मेरे साथ कांग्रेस के सीनियर नेता चल रहे हैं। जनता जो इनसे कह रही है उसे भी सुन रहे हैं। मुझे भरोसा है कि सरकार आने वाले समय में उन बातों पर एक्शन लेगी। आज की यात्रा भी कुस्तला में ही खत्म हुई। आज के दिन यात्रा ने करीब 23 किलोमीटर का सफर किया।राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस ने स्वीकारा है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मतभेद हैं। हालांकि, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि दोनों में कोई लड़ाई नहीं है। सवाई माधोपुर में रमेश ने कहा कि दोनों के बीच सुलह साल 2023 के चुनावों तक जारी रहेगी। वहीं, राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा में आज महिलाओं का दिन था। आज यात्रा में राहुल के साथ प्रियंका गांधी की फैमिली के साथ चलीं। प्रियंका ने कालबेलिया डांस भी किया। यात्रा में राहुल युवाओं के साथ फुटबॉल भी खेलते दिखे।
Advertisements
Advertisements