बुलेरो वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम गणेशपुर मोड़ के पास मोटर साइकिल सवार दो युवको को बुलेरो वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि रामप्रकाश पिता रामप्रसाद राय 18 एवं रवि राय दोनो निवासी ग्राम बहेरवाह थाना चंदिया बाइक से क हीं जा रहे थे तभी गणेशपुर मोड़ के पास बुलोरो वाहन ने उसे जोरदार टक्क र मार दी। टक्कर लगते ही युवक दूर जा गिरा। जिसे आसपास के लोगों की सहायता से अस्पाताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने बुलोरो वाहन क्रमांक एमपी 54 टी 0824 के चालक कि खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम बैगांव मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र पिता राम चरित्र प्रजापति 23 निवासी बैगांव के सांथ स्थानीय निवासी पुतरा बैगा द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।