बुढार पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या के दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

शहडोल सोनू खान। थाना बुढार क्षेत्रांतर्गत दिनांक 01.11.21 को फरियादिया सोहागी बैगा पति सोहन बैगा उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नं0 18 टिकुरी टोला ग्राम सेमरा द्वारा थाना बुढार में सूचना दी गई कि दिनांक 01.11.21 की रात्रि 9:00 बजे मैं और मेरे पति सोहन बैगा गांव से घूमकर वापस आए तो मेरे पति ने ससुर सेम्मा बैगा से कहा कि तुम और माँ बहुत दारू पीते हो जिससे बदनामी होती हैं, जिस पर ससुर के द्वारा मेरे पति को माँ बहन की गन्दी-गन्दी गालियां देने लगे और घर से वाहर निकालने लगे, फिर मेरे ससुर ने उनके जीजा दसुआ बैगा को घर में बुला लिए और दोनों गन्दी-गन्दी गालियां देने लगे। इसके वाद ससुर सेम्मा बैगा ने चीप पत्थर का टुकडा अपने दोनों हाथों में उठा लिया और दसुआ बैगा ने मेरे पति का हाथ पकड लिया ने पत्थर के टुकडे से तीन-चार बार मेरे पति के सिर पर मारा तो सिर से खून वहने लगा और वह गिर गए, और उनकी मृत्यु हो गई। फरियादिया की सूचना पर आरोपी सेम्मा बैगा पिता चमरू बैगा निवासी वार्ड नं0 18 टिकुरी टोला ग्राम सेमरा थाना बुढार एवं दसुआ बैगा पिता बुद्धू बैगा निवासी वार्ड नं0 18 टिकुरी टोला ग्राम सेमरा थाना बुढार के विरूद्व हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दोनो आरोपियों को चन्द घण्टों के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बुढार निरीक्षक राजेशचन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में उनि0 दिलीप सिंह एवं स0उ0नि0 अवधराज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *