बुजुर्ग महिला की हत्या कर लूट लिए जेवरात

जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में हुई वारदात
शहडोल। जिले में महिला अपराधों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है । एक हफ्ते के अंदर  महिला अपराध से जुड़ी तीसरी घटना बीती रात्रि जैसिंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कौआसरई में घटित हुई ।जहां बदमाशो ने  एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर उसके जेवरात लूट लिए । घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या व लूट की धारा 302 व 397 के तहत अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जैसिंहनगर के ग्राम कौआसरई निवासी राम बाई पनिका, पति स्व बाबू लाल पनिका 60 वर्ष अकेली रहती थी। उसने अपने घर मे मवेशी भी पाल रखे थे।  बीती रात्रि वह खाना पीना खाकर सो गई । सुबह जब काफी समय बाद भी उसके घर का दरवाजा नही खुला और न ही मवेशियों को चरने के लिए ढीला गया। तब पड़ोसियों ने आवाज लगाई ।तो अंदर से कोई हलचल नही सुनाई दी । जिस पर पड़ोसियों को शंका हुई कि कही अकेले घर मे राह रही  बुजुर्ग महिला के साथ  कोई अनहोनी तो नही  हो गयी । जिसके बाद पड़ोसियों ने धक्का देकर दरवाजा खोला तो देखा कि महिला अचेत अवस्था मे पड़ी हुई है। थोड़ा पास गए तो पता चला कि वह मर चुकी है।
बेटी को तुरंत दी गयी खबर
इसके बाद पड़ोसियों ने बुजुर्ग महिला की बेटी जो कि पड़ोस में सीधी  थाना क्षेत्र में रहती थी,उसे मोबाइल पर घटना की जानकारी दी । मां की मौत की खबर सुनकर बेटी बदहवास हालत में कुछ ही घण्टे के अंदर ग्राम कौआसरई पहुच गयी । जहां उसने देखा कि माँ के बदन में पहने हुए जेवर  करधन पायल, चांदी का चूड़ा व कान का झुमका गायब है। तब उसे संदेह हुआ कि किसी ने जेवर लूटने की नीयत से उसकी मां की हत्या की है। इसके बाद उसने थाना जाकर सारा घटना क्रम पुलिस को बताया । पुलिस ने मृतिका की बेटे की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या व लूट का मामला दर्ज कर लिया है । साथ ही आरिपियो का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है ।
एक हफ्ते में हुई महिला अपराध से जुड़ी तीसरी वारदात
जिले में इन दिनों महिला अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है ।बीते एक सप्ताह के अंदर महिला अपराध की यह तीसरी घटना जिले में घटित हुई । इससे पूर्व जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में  एक 90 वर्षीय को लिफ्ट देने के बहाने उसे जंगल ले जाकर उसके साथ दुराचार किया गया था। उसके बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के ही ग्राम सिंदूरी में गत दिवस एक महिला की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। और फिर जयसिंनगर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर जेवरात लूटने की वारदात हुई । इस प्रकार महिला अपराधों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है ।अपराधियो कर अंदर से पुलिस का खौफ खत्म होते जा रहा है। जो कि  एक सभ्य समाज मे चिंता का विषय है।
अंधी कत्ल का शहडोल पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया खुलासा
शराब पिलाने के बहाने महिला को जंगल ले जाकर दुरचार करने के विरोध कर पुलिस की सूचना देने पर पड़ोसी व दोस्त ने की थी हत्या
शहड़ोल। शहड़ोल में इन दिनों अपराधों में इजाफा हो रहा , राहत की बात यह है कि शहड़ोल पुलिस द्वारा उतनी ही गति से अपराधो के खुलासा कर अपराधियो को सजा भी दिला रही है। ऐसा ही अपराध व खुलासे की एक घटना शहड़ोल कोतवाली से सामने आई है। जहाँ 3 दिन पहले  झाड़ियों एक अर्धनग्न  संदिग्ध अवस्था मे महिला का शव मिला था , इस अंधे कत्ल की शहड़ोल पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए दो लोगो को हिरासत में लिया है। दरअसल पड़ोस में रहने पड़ोसी महिला को शराब पीने के बहाने जंगल ले गया जहां उसका दोस्त महिला के साथ  जबरन शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, महिला द्वारा विरोध करते हुए मामले की जानकारी पुलिस को देने की बात पर हत्या कर महिला का शव झाड़ियों में छिपा दिया था।
शहड़ोल जिले के कोतवाली अन्तर्गत सिंदूरी ददरी टोला जंगल के समीप 17 जनवरी को एक अर्धनग्न संदिग्ध अवस्था मे बिजली आफिस के पास रहने वाली  महिला सरिता सोनवानी के शव मिलने से सनसनी फैल गई थी, प्रथम दृष्ट्या महिला के साथ दुरचसर कर हत्या प्रतीत हो रहा था , कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले के पड़ताल में जुटी तो पता लगा कि महिला पड़ोस में रहने वाला लक्षमण गुप्ता अपने साथी मुन्ना सिह के साथ मिलकर  शराब पीने के बहाने महिला को बाईक में बैठकर जंगल ले गए, जहां लक्ष्मण का दोस्त मुन्ना महिला के साथ जबरदस्ती करने जिस बात का विरोध करते हुए महिला ने मामले की शिकायत थाने पर करने की बात पर महिला की हत्या कर झाड़ियों में छिपा दिया था , राहगीरों ने झाड़ियों में महिला की अर्धनग्न अवस्था मे संदिग्ध शव मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी ,कोतवाली पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर इस अंधी हत्या का खुलासा करते हुए दो लोगो को हिरासत में लिया है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *