बीच हवा मे लडख़ड़ाया एअर इंडिया का विमान

दिल्ली से सिडनी जा रहे 224 पैसेंजर मे से 7 घायल, खराब मौसम के कारण हुआ हादसा

नई दिल्ली न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, एअर इंडिया का B787-800 विमान VT-ANY AI-302 मंगलवार को दिल्ली से रवाना हुआ था। सिडनी के करीब पहुंचने के दौरान खराब मौसम की वजह से विमान झटके खाने लगा।हादसे के दौरान घबराए और घायल पैसेंजर्स को क्रू ने फर्स्ट-ऐड दिया। विमान में मौजूद एक डॉक्टर और नर्स ने भी घायलों की मदद की। हालांकि घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।DGCI के अधिकारियों के मुताबिक सिडनी एयरपोर्ट पहुंचने पर 7 घायल यात्रियों का उपचार किया गया। हालांकि किसी को भी अस्पताल में एडमिट करने की जरूरत नहीं पड़ी।एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया- प्लेन में 224 पैसेंजर्स थे। एयर टर्बुलेंस की वजह से कुछ यात्री घायल हुए थे। विमान सिडनी में सुरक्षित उतर गया था। तीन यात्रियों को चोटें आई थीं, जिनका इलाज किया गया।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *