बीएमएस के प्रयासों से बैठक के लिये राजी हुआ कोल इण्डिया
उमरिया। भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के विशेष प्रयासों से कोल इण्डिया अंतत: 30 जून को वर्चुअल बैठक आयोजित करने पर राजी हो गया है। बीएमएस जोहिला क्षेत्र के पदाधिकारियों ने बताया कि कोल इंडिया लिमिटेड मे जारी वेतन समझौते की अवधि 30 जून 2021 को समाप्त हो रही है। जिसे आगे बढ़ाने के लिये अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ जनवरी माह से ही प्रयासरत रहा। इस संबंध मे श्रमिक नेता लक्ष्मा रेड्डी ने नई दिल्ली मे आयोजित स्टैंडिंग कमेटी सेफ्टी ऑन कोल की बैठक मे कोयला मंत्री के समक्ष जेबीसीसीआई 11 के गठन की मांग की थी। जिस पर कोयला मंत्रालय द्वारा कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को जेबीसीसीआई के गठन की मंजूरी दी गई। वहीं अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री सुधीर घुरेड ने पत्र लिख कर जल्द से जल्द मानकीकरण समिति की बैठक बुलाने का आग्रह किया किन्तु कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा इसका कोई जवाब नहीं दिया। तब महामंत्री ने पुन: पत्र जारी कर आंदोलन की चेतावनी दी। जिसके बाद कोल प्रबंधन ने 30 जून को वर्चुअल बैठक बुलाने का पत्र जारी किया है। संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए 11वें वेतन समझौते की उम्मीद जताई है।