बिहार में एनडीए के सहयोगियों के बीच बने तनाव का फायदा उठाने की फिराक में राजद

पटना। अरूणाचल प्रदेश में जदयू विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद बिहार में एनडीए के घटकों के संबंधों में आई खटास का राजद (राष्ट्रीय जनता दल) लाभ उठाने का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद राजद को विपक्ष में बैठना पड़ रहा है। विधानसभा चुनावों से ठीक पहले राजद में शामिल हुए जदयू (जनता दल यूनाइटेड) के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने बुधवार को एनडीए में तनाव का फायदा उठाने का प्रयास करते हुए दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के १५ विधायक उनका साथ छोड़ कर राजद में आने को तैयार हैं। रजक ने कहा मौजूदा गठबंधन में सबको घुटन महसूस हो रही है, जहां मुख्यमंत्री प्रभावशाली भाजपा के समक्ष बेबस नजर आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जदयू विधायकों के उनके पाले में आने की प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गई है क्योंकि राजद को आशा है कि अन्य विधायक भी उनके नक्शे कदम पर चलना चाहेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *