पटना। बिहार के सहरसा जिले में एक महिला का अपहरण करने के बाद चार पुरुषों ने उसके साथ गैंगरेप किया। महिला अपने एक दोस्त के साथ मोटसाइकिल से किसी की शादी से लौट रही थी। सूनसान सड़क में आरोपियों ने अपनी कार को उनकी बाइक के आगे लाकर उनका रास्ता रोका। आरोपियों ने पहले पीड़िता के दोस्त के साथ मारपीट की। इसके बाद महिला को सूनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने महिला से इसका जिक्र किसी से भी नहीं करने को कहा, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। अगली सुबह महिला अपने घर पहुंची और अपने घरवालों के सामने पूरी बात रखी। पीड़िता के माता-पिता ने तुरंत सदर थाने में संपर्क किया और आरोपियों के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज की। सहरसा के डीएसपी संतोष कुमार ने कहा, हमने चार अलग-अलग टीमों द्वारा सभी चार आरोपियों के घरों पर छापेमारी की है, लेकिन केवल एक आरोपी उपेंद्र यादव उर्फ संतोष की गिरफ्तारी की गई है, जो सहरसा के वार्ड 13 का निवासी है।अधिकारी ने कहा, हमने मोहम्मद हासिम, प्रभाष कुमार और विजय यादव नाम के अन्य तीन आरोपियों की पहचान की है। वे फरार हैं। हमने उन्हें पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है।
बिहार के सहरसा में सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements