बिलासपुर, झांपी, जैतपुरी मे संपत्ति का ड्रोन से सर्वे

बिलासपुर, झांपी, जैतपुरी मे संपत्ति का ड्रोन से सर्वे
उमरिया। जिले की बिलासपुर, झांपी, जैतपुरी ग्राम मे भारत सरकार के दल द्वारा ग्रामीण आबादी क्षेत्र का ड्रोन के माध्यम से सर्वे किया जा रहा है। ग्राम वासियो के लिए ड्रोन के माध्यम से आबादी सर्वे कौतुहल का विषय बना हुआ है। सर्वे के बाद आबादी वाले मकानों का भी स्वामित्व का अधिकार ग्रामीण जनों को मिल जायेगा, जिसके बाद अपनी संपत्ति के मूल्य के आधार पर वे बैंक से कर्ज ले सकेंगे। ड्रोन सर्वे हो जानें से पंचायत को संपत्ति के घर के दायरें मे आने और पंचायतों द्वारा कर संग्रह करना संभव होगा। आमदनी से पंचायतें ग्रामीण नागरिकों को बेहतर सुविधा दें सकेगी। ड्रोन के उपयोग से ग्राम पंचायत के पास गांव का सुविधा मानचित्र व रिकार्ड उपलब्ध होगा। उपलब्ध रिकार्ड का उपयोग कर वसूली मे भवन निर्माण हेतु परमिट जारी करनेें मे अवैध कब्जा समाप्त करनें आदि के लिए किया जा सकेगा। इसी तरह आम आदमी को संपत्ति के मालिक को मालिकाना हक प्राप्त होगा। मालिकाना हक से ग्रामवासी अपनी संम्पत्ति का वित्तीय उपयोग कर ऋ ण लेने मे सक्षम होंगें। गांव के आवासीय क्षेत्र का रिकार्ड पंचायत को प्रदान कर सकेंगी। संपत्ति के स्पष्ट आंकलन एवं स्वामित्व का निर्धारण होंनें से उनके मूल्य मे वृद्धि होगी।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *