बिरासिनी मंदिर मे नही होगी जवारा कलश की स्थापना
शांती समिति की बैठक मे कलेक्टर ने दिये निर्देश
बिरसिंहपुर पाली/ तपस गुप्ता। तहसील मुख्यालय स्थित जनपद सभागार मे जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शांति समिति की बैठक ली। बैठक के दौरान आगामी दिनों मे सम्पन्न होने वाले नवरात्र व रमजान पर्व को लेकर आवश्यक चर्चा की गई। कलेक्टर ने बताया कि नवरात्र पर्व के दौरान माता बिरासिनी मंदिर मे स्थापित होने वाले जवारा कलश की स्थापना नही होगी यहां मात्र पूर्व मे स्थापित की जाने वाली आजीवन कलश की स्थापना ही होगी। मन्दिर प्रांगण मे कर्ण छेदन व मुंडन संस्कार के कार्य नही होंगे वही जवारे विसर्जन के दिन किसी तरह के जुलूस का आयोजन क्षेत्र मे नही किया जाएगा। ऐतिहासिक मेला के सम्बंध में कलेक्टर ने कहा कि कोरोना काल की स्थिति को देखते हुए मेला का आयोजन भी नही हो सकेगा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले मे प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रत्येक शुक्रवार को शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूर्णत: लॉकडाउन रहेगा जिसमे अत्यावश्यक सेवा की प्रतिष्ठाने खुली रहेंगी। कलेक्टर ने आमजन से सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन करने की अपील की गई है। इस बैठक मे प्रमुख रूप से समाजसेवी प्रकाश पालीवाल, बहादुर सिंह, व्यापारी संघ अध्यक्ष विमल अग्रवाल, राशिद खान, कृष्णकांत अवधिया, विद्यादर्शन वासवानी, राजू पटेल, साधना पटेल, बलराम प्रजापति, चंद्रभान सिंह, अब्दुल सलाम रिजवी, एसडीएम नेहा सोनी, नायब तहसीलदार राजेश पारस, सीईओ दीक्षा जैन, बीएमओ व्हीके जैन, नगर निरीक्षक आरके धारिया, नगर पालिका के इंजीनियर संतोष पाण्डेय, सुशील द्विवेदी सहित अन्य मौजूद रहे।