बिना टीसी के शासकीय स्कूलों मे दिया जाये दाखिला

बिना टीसी के शासकीय स्कूलों मे दिया जाये दाखिला
कलेक्टर ने दिये अधिकारियों को निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ के संचालन, विद्यार्थियो के नामांकन तथा स्कूलों मे विद्यार्थियो के प्रवेश, शैक्षणिक गुणवत्ता, पुस्तक वितरण, गणवेश वितरण एवं विद्यार्थियो की मैपिंग के साथ ही भविष्य मे शालाओ के संचालन की स्थिति मे आवश्यक सावधानियो के साथ स्कूलो के खुलने की सभी तैयारियां करने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि प्रायवेट स्कूलों में फीस नही दे पाने की वजह से विद्यार्थियो को शासकीय स्कूलों मे प्रवेश दिलाया जाए। कोई भी विद्यार्थी शाला प्रवेश से वंचित नही रहे। शासकीय शालाओं मे जो विद्यार्थी स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रस्तुत नही कर पाते है, उनका भी दाखिला किया जाए। शालाओ के संचालन के पश्चात यदि विद्यार्थी अशासकीय शालाओ मे पढऩा चाहता है तो उसे प्रायवेट स्कूल के लिए स्थानांतरित कर दिया जाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, डाईट प्राचार्य गीता तिवारी, जिला परियोजना समन्वयक सुमिता दत्ता, एपीसी संजय पाण्डेय, सुशील मिश्रा, कुबेर शरण द्विवेदी, बृजेश मिश्रा, एसके गौतम बीआरसी करकेली , बीआरसी मानपुर धनेंद्र तिवारी, बीआरसी पाली सजन सिंह परस्ते, प्रभारी सहायक आयुक्त उदय सिंह उइके उपस्थित रहे। बैठक मे बीईओ, बीएसी, प्राचार्य, जूमएप के माध्यम से आनलाईन भाग लिया।
शत प्रतिशत शिक्षक कराएं टीकाकरण
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि शाला परिसर हरे भरे होना चाहिए। इसके लिए अंकुर अभियान के तहत अभियान चलाकर पौध रोपण किया जाए। शत प्रतिशत शिक्षक टीकाकरण कराएं। जिन शिक्षकों द्वारा टीकाकरण नही कराया गया है उनके वेतन आहरित नही किए जाए। कक्षा नौवी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग पोर्टल के माध्यम से कराई जाए, जिसमें वे स्वयं तथा सीईओ जिला पंचायत भाग लेगे। शाला त्यागी बच्चों से शिक्षक संपर्क कर 20 जुलाई तक विद्यालयो मे प्रवेश दिलाए। कलेक्टर नें बीआरसी मानपुर के कार्यो की सराहना की। उन्होने कहा कि शिक्षक देश के निर्माता होते है, उन्हें पूरी लगन एवं मेहनत के साथ काम कर बच्चो के उज्जवल भविष्य के हर संभव प्रयास करना चाहिए। आपने विद्यालयो में उत्कृष्ट पुस्तकालय स्थापित करने, विद्यार्थियो की छात्रवृत्ति समय पर वितरित कराने, बैगा जन जाति के बच्चों को शासन द्वारा संचालित बैगा विद्यालय जबलपुर मे ंप्रवेश हेतु विशेष कोचिंग आयोजित करने के निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने कहा कि हमारे जिले के विद्यार्थियो को नवोदय, सेन्ट्रल स्कूल तथा उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश मिले इसके लिए प्रतिभावान विद्यार्थियो को कोचिंग की सुविधा दी जाए।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *