बिजली से परेशान ग्रामीणो ने दी मतदान के बहिष्कार की धमकी
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के करकेली जनपद मे व्याप्त बिजली की भीषण समस्या को देखते हुए गुरूवार को बड़ी संख्या मे ग्रामीणो ने मण्डल कार्यालय का घेराव किया। इस मौके पर उन्होने बताया कि सब स्टेशन कौडिया अंतर्गत लगभग 50 से अधिक गांव मे 20 से 22 घंटे तक की कटौती की जा रही है, जिससे उनकी फसलें सूख रही है। इसके अलावा चंदिया सहित पूरे क्षेत्र मे सैकड़ों ट्रांसफार्मर जले हुए है, जिससे बच्चों की पढ़ाई, व्यापार सब कुछ चौपट हो गया है। उन्होने कहा कि यदि जल्दी ही इस समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो वे प्रदर्शन करने के सांथ ही मतदान का बहिष्कार करेंगे।