बिजली समस्या को लेकर विद्युत मण्डल को घेरेगी कांग्रेस
उमरिया। जिले मे व्याप्त बिजली की भीषण समस्या तथा उपभोक्ताओं के सांथ की जा रही ठगी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा अगामी 5 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे जय स्तंभ चौक पर विद्युत मण्डल का घेराव किया जायेगा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी कर पिछले दरवाजे से सत्ता पर काबिज हुई भाजपा सरकार ने आते ही कांग्रेस शासन मे गरीबों को 100 रूपये मे मिलने वाली 100 यूनिट बिजली सहित कई कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया है। एक ओर जहां पूरे जिले मे सरकार के इशारे पर अघोषित कटौती के सांथ ही थ्र्री फेस की जगह सिंगल फेस बिजली दी जा रही है। जिले के सैकड़ों गावों मे महीनो से ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं, जिन्हे बदला तक नहीं जा रहा है। वहीं दूसरी ओर गरीबों तथा मध्यम वर्ग के लोगों को हजारों रूपये के बिल थमाये जा रहे हैं। यदि कुछ ग्रामीण बिल नहीं जमा कर पाये तो पूरे गांव की बिजली काटी जा रही है। पूंजीवादी मानसिकता वाली जनविरोधी सरकार की इस अन्यायपूर्ण नीति के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मुकुल वासनिक जी, सचिव संजय कपूर जी, मप्र कांग्रेस कमेटी के यशस्वी अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी तथा जिला संगठन प्रभारी संजय सिंह परिहार के निर्देश एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह जी के मार्गदर्शन मे जिला कांग्रेस द्वारा 5 अगस्त को विद्युत मण्डल का घेराव कर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा जायेगा। समस्त जिला-ब्लाक, मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं कांग्रेसजनो से कार्यक्रम मे अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की गई है।
बिजली समस्या को लेकर विद्युत मण्डल को घेरेगी कांग्रेस
Advertisements
Advertisements