बिजली समस्या को लेकर युवा कांग्रेस ने घेरा विद्युत कार्यालय
उमरिया। जिले में व्याप्त बिजली की समस्या और महीनों से जले ट्रांसफार्मर न बदले जाने के विरोध में युवा कांग्रेस ने क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के साथ गुरुवार को बिजली कार्यालय का घेराव किया। इस मौके पर कांग्रेसी कार्यालय का गेट बंद कर धरने पर बैठ गए। बाद में विभागीय अधिकारियों के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे कहा गया है कि जिले में विद्युत की अघोषित कटौती और जले ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह (अब्बू) और विक्रम प्रताप सिंह ने बताया कि
विधायक एवं प्रदेश सरकार की नाकामी के कारण किसानों की फसलें खराब हो रही हैं। साथ ही बच्चों की पढ़ाई और व्यापार पूरी तरह चौपट हो चुका है। उन्होंने बताया कि ग्राम कौड़िया के गडारी मोहल्ला में एक हफ्ते से अंधेरा छाया हुआ है। यही हाल समूचे जिले का है। जिसे कोई देखने वाला नहीं है।कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि एक हफ्ते के अंदर ट्रांसफार्मर नहीं बदले गए तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, चंदन सिंह, देवेंद्र सिंह लाला, अंबुज सिंह, रामकिशोर कोल, समय लाल पाल, वीरेंद्र कोल, सचिन नापित, राजूपाल, शंकर, देवकरण सोनी, राजूपाल, बड़का गडारी, अयाज खान, अमित सिंह, रोहित तिवारी, अफजल खान, आयुष सिंह, पारस प्रजापति, श्रेयांस तिवारी, सरिता पाल, अरुण सिंह, रामायणदत्त, नीरज कोल, दीपेंद्र, सूरज, पंचू, सुग्रीव, विजय, मनीष, जवाहर सहित सैकड़ों की संख्या मे कांग्रेसजन और किसान उपस्थित थे।
बिजली समस्या को लेकर युवा कांग्रेस ने घेरा विद्युत कार्यालय
Advertisements
Advertisements