बिजली समस्या को लेकर युवा कांग्रेस का हल्लाबोल 6 को

मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। क्षेत्र मे बिजली की विकराल समस्या के विरोध मे युवा कंग्रेस द्वारा 6 सितंबर को मानपुर मे हल्लाबोल प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए बांधवगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने बताया कि एक ओर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानो को अपना भगवान तथा खेती को लाभ का धंधा बनाने की बात कहते नहीं थकते वहीं दूसरी ओर बिजली की अघोषित कटौती, लो वोल्टेज तथा ट्रांसफार्मर की समस्या के चलते पूरे तहसील मे हाहाकार मचा हुआ है। इलाके के दर्जनो गावों के सैकड़ों ट्रांसफार्मर महीनो से जले पड़े हैं। बारिश न होने के कारण किसानो की फसल सूख कर बर्बाद हो रही है, उन्हे सिचाई के लिये बिजली नहीं मिल रही है। इससे भी बड़ी त्रासदी यह है कि अन्नदाता और जनता की कोई सुनने वाला नहीं है। इस परिस्थिति ने नकेवल किसान बल्कि व्यापारी, छात्र और आम नागरिक भी हलाकान हैं। कार्यक्रम मे मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रदेश प्रतिनिधि ओपी द्विवेदी, जनपद अध्यक्ष रामकिशोर चतुर्वेदी, त्रिभुवन प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह, ब्लॉक के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज सिंह, अनिल त्रिपाठी सहित समस्त वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
16 सालों मे किया बंटाढार
श्री द्विवेदी ने बताया कि अपने हाथों से बोई फसल को इस तरह तबाह होते देखने वाले किसानो की पीड़ा का अनुमान लगाना मुश्किल है। उन्होने बताया कि विद्युत मण्डल के अधिकारी दबी जुबान से यह स्वीकार कर रहे हैं कि उनके पास ना तो बिजली है, नां ही उपकरण और स्टाफ। इससे साबित होता है कि भाजपा ने 16 सालों मे मध्यप्रदेश का बंटाढार कर दिया है।
मांगते हैं मोटी रकम
युवा कांग्रेस अध्यक्ष का आरोप है कि मण्डल के अधिकारी ट्रांसफार्मर बदलने के लिये मोटी रकम की मांग करते हैं। अब किसान कहां से उनका जेब भरे। श्री द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस ने पूंजीवादी मानसिकता वाली इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर किसानो को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *