बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। जनपद क्षेत्र के ग्राम कुरकुचा मे व्याप्त बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेस ने गत दिवस विद्युत विभाग का घेराव किया। इस मौके पर जम कर नारेबाजी की गई। पार्टी नेताओंं ने बताया कि ग्राम कुरकुचा के ग्रामीणो द्वारा समस्त बिलों का भुगतान करने के बावजूद बीते 2 महीनों से जला हुआ ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है। जिसकी सूचना कई बार विद्युत विभाग कनिष्ठ अभियंता को दी जा चुकी है, परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होने विभाग से तत्काल ट्रांसफार्मर बदल पर विद्युत व्यवस्था सुचारू करने की मांग की है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, जिला महासचिव मो. मोबीन, खेमचंद प्रधान, कपूरचंद बैगा, रघुवीर बैगा, कुंवर सेन बैगा, मनोहर सिंह बैगा, शिवकुमार, देवलाल सिंह, कुसुम बाई, सितारा देवी, परमेश्वर बैगा, भजन बैगा, उपेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस और ग्रामीण उपस्थित थे।
बिजली समस्या को लेकर कांग्रस ने किया विभाग का घेराव
Advertisements
Advertisements