बिजली टैरिफ बढाने को लेकर विस में हंगामा, वाकआउट

विपक्ष ने कहा- महंगाई बढा रही है सरकार
भोपाल। मध्यप्रदेश ‎विधानसभा में मंगलवार को बिजली टै‎रिफ बढाने को लेकर ‎विपक्षी सदस्यों ने जोरदर हंगामा ‎किया। इस बारे में सरकार द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं ‎मिलने पर ‎विपक्षी सदस्यों द्वारा सदन से वाकआउट कर ‎दिया गया। प्रश्नाेत्तरकाल में आज बिजली टै‎रिफ बढाने का मामला उठाते हुए कांग्रेस ‎विधायक एनपी प्रजाप‎ति ने सवाल ‎किया ‎कि क्या सरकार ‎बिजली टै‎रिफ बढाने जा रही है। उन्होंने सवाल ‎किया ‎कि क्या हम उपभाेक्ता टै‎रिफ बढाकर ही उपक्रम चलाएंगे। क्या हम ऐसा करके महंगाई नहीं बढा रहे हैं। प्रश्न के उत्तर में ‎उर्जा मंत्री प्रदयूम्न ‎सिंह तोमर ने कहा ‎कि ‎बिजली की टै‎रिफ सरकार नहीं बढाती। बिजली कंप‎नियां अपने खर्चों के आधार पर ‎विदयूत ‎नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजते हैं, आयोग की सहम‎ति ‎मिलने के बाद ‎बिजली टै‎रिफ बढाई जाती है। तोमर ने कहा ‎कि हमारी सरकार ने बेहतर कदम उठाकर खर्चों में कमी की है। पहले ज्यादा टिपिंग होती थी ‎जिसमें करोडों रुपए खर्च होते थे अब कम टि्पिंग हो रही है। वहीं आईल और कोयला की खपत भी कम की है। जवाब से असंतुष्ठ प्रजापति ने कहा ‎कि ‎हम हाल के सालों की बात नहीं कर रहे हैं ब‎ल्कि ‎पिछले दस सालों की बात कर रहे हैं। यह सारा खेल उत्पादन और उपलब्धता का है। उन्होंने ‎सिंगापुर पॉवर प्लांट बंद होने कारण पूछते हुए कहा ‎कि हम उत्पादन नहीं कर हैं और बाहर से महंगी ‎बिजली खरीद रहे हैं, इसका बोझ उपभोक्ता के उपर डाल रहे हैं। उन्होंने कहा ‎कि उपभोक्ताओं के साथ छलकपट कर रहे हैं। उन्होंने सवाल ‎किया ‎कि साल 2020-21 का लाभ हा‎नि का आंकडा अभी आया नहीं और उसके पहले ही टै‎रिफ बढाने की बात हो रही है। उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि यह बताए ‎कि टै‎रिफ बढा रहे हैं अथवा नहीं।उन्होंने कहा ‎कि कोई बडी हा‎नि नहीं हुई है इसके बावजूद टै‎रिफ बढाने की तैयारी हो रही है। जब सरकार की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं आया तो ‎विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर ‎दिया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *