बाल विवाह रोकने मे सहयोग दें नागरिक

कमिश्नर राजीव शर्मा ने की अपील, कलेक्टरों को दिये कार्यवाही के निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने सभी नागरिको से बाल विवाह रोकने तथा इसमे सहयोग की अपील की है। उन्होने बताया कि शहडोल संभाग अंतर्गत जिलों मे की लगभग 45 प्रतिशत जनसंख्या आदिवासी समुदाय की है। वहीं 90 प्रतिशत लोग ग्रामीण क्षेत्रों मे निवासरत है। एनएफएचएस-5 द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 15 से 44 वर्ष की 50 प्रतिशत से अधिक महिलायें एनीमिक हैं वहीं तीनो जिलों मे मातृ मृत्यु दर 350 से अधिक है। इसका एक कारण कम आयु में विवाह होना है। कमिश्नर श्री शर्मा ने कहा कि अक्षय तृतीया पर बाल विवाह की संभावना अधिक होती है। इसे रोकने के लिये नागरिकों का सहयोग जरूरी है। उन्होने कलेक्टरों से इस स्थिति से निपटने हेतु अपने-अपने जिले मे कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा है। जिसमे कोई भी नागरिक बाल विवाह की सूचना दे सकता है। इसके अलावा ग्राम विकास खण्ड एवं जिला स्तर पर टीम का गठन किया जाय। टीम मे स्व-सहायता समूह, शौर्यादल, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, पर्यवेक्षक परियोजना अधिकारी एवं अन्य विभागों के ग्राम, विकास खण्ड , जिला स्तर के अधिकारी होंगे। यह समिति बाल विवाह रोकने हेतु प्रचार प्रसार एवं प्रयास करेगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *