बारिश मे ओपन कास्ट का लक्ष्य अंडर ग्राउंड से होगा पूरा

जीएम प्रोडक्शन ने उमरिया,पिपरिया कालरी का किया निरीक्षण
उमरिया। एसईसीएल के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर डा. प्रेमसागर मिश्रा के निर्देशन व जोहिला क्षेत्र के महाप्रबंन्धक हेमन्त शरद पाण्डे के सहनिर्देशन मे प्रोडक्शन जनरल मैनेजर परियोजना बीएन झा ने अपने डेलिगेशन के साथ उमरिया, पिपरिया कालरी का निरीक्षण किया। उन्होने सभी विभाग अन्डर ग्राउण्ड, बंकर, कोल स्टाक, स्क्रेप का निरीक्षण कर प्रबंन्घन की तैयारी पर संतोष जताया। गौरतलब है कि मानसून मे ओपन कास्ट खदानों के उत्पादन मे भारी गिरावट आ जाती है। यही कारण है कि उच्च प्रबंन्धन भूमिगत खदानों मे शून्य दुर्घटना के साथ भरपूर उत्पादन का प्रयास कर रहा है। प्रोडक्शन जनरल मैनेजर परियोजना बीएन झा ने मैनेजर उमरिया कालरी आरके मिश्रा को उत्पादन बढाने के महत्पूर्ण टिप्स दिये। उन्होने स्क्रेप कबाड़ यार्ड का निरीक्षण कर मैनेजर आरके मिश्रा को इन स्क्रेप को आनलाईन नीलामी के माध्यम से बेचने व प्राप्त राशि का उपयोग खदानों को और आधुनिक बनाने के लिये करने को कहा। इस अवसर पर के राज शेखर, जनरल मैनेजर प्रेाजेक्ट एण्ड प्लानिंग, हेडक्वाटर बिलासपुर, संजीव कुमार टेकनिकल सेक्रेटरी टू सीएमडी, आरके कासलीवाल डिप्टी जीएम जोहिला, सुमन कुमार एरिया सेप्टी आफिसर, जान सल्डाना सब एरिया मैनेजर, पुखराज जुनागल सेप्टी आफिसर उमरिया माईन, डीपी अलवरिया उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *