उमरिया। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं, आम नागरिकों से बारिश के दिनों में पोल, तार, ट्रांसफार्मरों से पर्याप्त दूरी बनाए रखने की अपील की है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि कई बार तेज हवा, आंधी, तेज वर्षा के साथ ही लाइनों के पास से पेड़, होर्डिंग्स आदि गिरने की वजह से तार टूट सकते है। करंट लिकेज की वजह से भी नीचे करंट उतर जाता है, ऐसे में पोल, ट्रांसफार्मर, तार से दूरी बनाए रखने पर हादसे से बचा जा सकता है। यदि लाइन, पोल के पास कोई पेड़ या शाखा गिरी हो तो शाखा, पेड़ को भी हाथ न लगाए। उपभोक्ता या आम नागरिकों द्वारा करंट, फाल्ट या बिजली संधाधनों को लेकर कोई भी आकस्मिक सूचना टोल फ्री नंबर 1912 या अपने क्षेत्र के बिजली अधिकारी को दी जा सकती है। प्रत्येक बिल पर भी संबंधित क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी के नंबर दर्ज होते है।
बारिश के दिनों मे पोल, ट्रांसफार्मर से दूर रहने विद्युत विभाग की अपील
Advertisements
Advertisements