श्रीनगर। बारामुला के पट्टन में आतंकियों ने सरपंच मंजूर अहमद की गोली मार कर हत्या कर दी है। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और अन्य एजेंसियों के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। आतंकियों की ओर से दक्षिण कश्मीर में गैर कश्मीरी मजदूरों तथा आम नागरिकों पर इस महीने हमले की यह छठवीं घटना है। इसमें अब तक आठ लोगों को निशाना बनाया जा चुका है। इससे पहले तीन अप्रैल को पुलवामा के लिट्टर इलाके में पोल्ट्री वाहन के पठानकोट निवासी चालक-खलासी, पुलवामा के लोजूरा में तीन अप्रैल को बिहार निवासी दो मजदूर, तीन अप्रैल को ही शोपियां के छोटीगाम में कश्मीरी पंडित दवा कारोबारी बाल कृष्ण, सात अप्रैल को पुलवामा के याडर में पठानकोट निवासी एक मजदूर को आतंकियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। १३ अप्रैल को राजपूत परिवार के एक व्यक्ति की आतंकियों ने हत्या कर दी।
बारामुला मे सरपंच की गोली मारकर हत्या, आतंकियों की तलाश मे उतरे जवान
Advertisements
Advertisements