बाराबंकी मे नाव पलटने से 30 डूबे, 3 की मौत

7 को निकालकर पहुंचाया गया अस्पताल, दंगल देखने जा रहे थे लोग
बाराबंकी। बाराबंकी में बड़ा हादसा हो गया है। यहां सुमली नदी नाव पलटने से ३० लोग डूब गए। जिसमें से ३ बच्चों की मौत हो गई है। जबकि ७ लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि २० लोग सुरक्षित बाहर निकाल आए। सभी लोग दंगल देखने जा रहे थे। हालांकि पुलिस और गोताखोर अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। मौके पर डीएम-एसपी समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं। बताया जाता है कि नदी के उसपार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बैराना मऊ मझारी गांव में दंगल चल रहा था। उसे देखने सभी लोग नाव में सवार होकर समुली नदी के उस पार जा रहे थे। तभी बीच में नाव पहुंचते ही बैलेंस बिगड़ गया और नाव पलट गई। देखते ही देखते लोग डूब गए। मृतकों में रितु (१८ वर्ष) पुत्री जयकरण, प्रियंका (५ वर्ष) पुत्री रामप्रवेश, हिमांशु (८ वर्ष) पुत्र छोटू निवासी ग्राम सालपुर थाना मोहम्मदपुर खाला शामिल हैं। हादसे में बचे राहुल ने बताया, नाव में ३० लोग सवार थे। ज्यादा दूर नहीं जाना था इसलिये कोई उतरने को तैयार नहीं हुआ। हम लोग नाव से आधी नदी पार कर चुके थे कि अचानक बैलेंस बिगड़ा और बमुश्किल १० सेकेंड में नाव डूब गई। बच्चों समेत कई लोग डूब गए। किसी तरह एक बच्चे को बाहर पकड़कर ले आया। बाकी जो लोग तैरना जानते थे वे किसी न किसी को पकड़कर बाहर निकल आए। हम लोग ६ राउंड में ५ बच्चों को बाहर निकाल लाए थे।
सीएम ने जताया दुख, तत्काल मदद के निर्देश
डूबे हुए सभी बच्चे एक ही गांव के निवासी थे। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. सुनील रावत मौके पर मौजूद हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर घटना पर शोक जताया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को तत्काल मदद मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए हैं। मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है। डीएम ने बताया कि नदी से ३ बच्चों के शव बरामद कर लिये गए हैं। ४ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें एक ही हालत गंभीर है। गांव वालों ने बताया है कि अभी और लोग लापता हैं, इसलिये अभी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

One thought on “बाराबंकी मे नाव पलटने से 30 डूबे, 3 की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *