बारात ले जा रही पिकप पलटी, कई घायल
बांधवभूमि, राजऋषि मिश्रा
चिल्हारी। स्थानीय अमरपुर थाना चौकी अंतर्गत टिकुरी बस स्टैंड के समीप गुरुवार को एक पिकअप पलट जाने से कई लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी के बाद 100 डायल एवं चौकी प्रभारी अमित पटेल, इंदवार टीआई एमएल वर्मा, प्रधान आरक्षक गिरिराज खन्ना तत्काल मौके पर पंहुचे और घायलों को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र बरही भेजने की व्यवस्था की। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन मे समीपस्थ ग्राम पडख़ुरी आई बारात विवाह उपरांत वापस कटनी जिले के पिपरहा वापस जा रही थी, तभी टिकुरी बस स्टैंड के पास यह हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।